यहाँ मत जाओ वहाँ मत जाओ
ये मत करो वो मत करो
ये मत बोलो वो मत बोलो
इतनी चूं चा में तो बस रो लो
नटखट छोटा बच्चा हूँ मैं यो
रोटी दाँतों में चुभती
सब्जी गले में दर्द करती
चावल की शक्ल नहीं पसंद
चॉकलेट है कोई क्यों नहीं लाता
नटखट छोटा बच्चा हूँ मैं यो
सुबह सवेरे मुझे उठा देते
नहा धोकर स्कूल भगा देते
स्कूल में मैडम बहुत पढ़ाती
इतना पढ़ा पढ़ा कर है सताती
नटखट छोटा बच्चा हूँ मैं यो
कार्टून देखना बस मुझे पसंद
चाहूं हमेशा खेलूँ हरदम
घूमते रहूं मेरी गो राउंड में
खेलते रहूं प्ले ग्राउंड में
नटखट छोटा बच्चा हूँ मैं यो
काश बड़े भी हम जैसे होते
हंसते खेलते और मस्त रहते
लड़ते नहीं छोटी बातों में
घिरते नहीं धर्म भाषा के खातों में
No comments:
Post a Comment