हाड़ मांस का शरीर तो बना देते हैं
रूह डालना मुश्किल होता है
बदन पे चिपका देते हैं पैराहन
इंसान बनाना मुश्किल होता है
कसक एक ही रहती है जिंदगी में
वो अफसाना कैसा था
कुछ ठोकरें खाई कुछ गम पिए
हसीन पलों का भी अंदाजे बयां था
वही सूरज गर्मी में बेगाना लगता था
वही सूरज सर्दी में फ़साना लगता था
हड्डी को गला दे तो सर्दी निष्ठुर
गर्मी को सुला दे तो मधुर
रग में वो दौड़ता ही था
चाहे वो खून था या पानी
उम्मीद का एक जामा पहनकर
निकाल दी हमने जिन्दगानी
More poems
रूह डालना मुश्किल होता है
बदन पे चिपका देते हैं पैराहन
इंसान बनाना मुश्किल होता है
कसक एक ही रहती है जिंदगी में
वो अफसाना कैसा था
कुछ ठोकरें खाई कुछ गम पिए
हसीन पलों का भी अंदाजे बयां था
वही सूरज गर्मी में बेगाना लगता था
वही सूरज सर्दी में फ़साना लगता था
हड्डी को गला दे तो सर्दी निष्ठुर
गर्मी को सुला दे तो मधुर
रग में वो दौड़ता ही था
चाहे वो खून था या पानी
उम्मीद का एक जामा पहनकर
निकाल दी हमने जिन्दगानी
More poems
No comments:
Post a Comment