एक बूँद बिछड़ा बादल से
गिरा आसमान से धम्म से
नीचे फैला सारा जहाँ
सोच रहा मन जाऊं कहाँ
एक युगल कर रहा अठखेलियां
गिर जाऊं गाल पर बन जाऊं मोती
मद लिए खड़ा एक आवारा मन
गिर जाऊं जाम पर बन जाऊं हाला
फिर दिखा मुझे एक किसान
कंधे पर हल तपती ज़मीन चेहरा लाल
और दिखा मुझे एक चातक
वर्ष भर की प्यास से बेहाल
चीर दिया मैंने अपने जिस्म को
बाँट दिया दो टुकड़ों में जहाँ
एक गिरा ज़मीन पर दूसरे ने भिगोया कंठ
प्यास बुझाने में रीत गया जीवन
गिरा आसमान से धम्म से
नीचे फैला सारा जहाँ
सोच रहा मन जाऊं कहाँ
एक युगल कर रहा अठखेलियां
गिर जाऊं गाल पर बन जाऊं मोती
मद लिए खड़ा एक आवारा मन
गिर जाऊं जाम पर बन जाऊं हाला
फिर दिखा मुझे एक किसान
कंधे पर हल तपती ज़मीन चेहरा लाल
और दिखा मुझे एक चातक
वर्ष भर की प्यास से बेहाल
चीर दिया मैंने अपने जिस्म को
बाँट दिया दो टुकड़ों में जहाँ
एक गिरा ज़मीन पर दूसरे ने भिगोया कंठ
प्यास बुझाने में रीत गया जीवन
No comments:
Post a Comment